Connect with us

IAS and IPS

जब एक बीडीओ ने डीएम को मारा जूता

Published

on

आगरा, उत्तर प्रदेश
2 सितंबर 2019 का यह वाक्य है एसएसपी आगरा पुलिस लाइन के अंदर यातायात पुलिस के साथ एक मीटिंग कर रहे थे इसी बीच में एसपी ट्रैफिक ने कुछ बोलने की कोशिश की तो एसएसपी को गुस्सा आ जाता है और उन्हें एसपी ट्रैफिक को बहुत बुरी तरह से फटकार दिया इसी बीच में उनकी नजर पहुंचती है सीओ ट्रैफिक के पास तो एसएसपी ने सीओ ट्रैफिक को भी बहुत बुरी तरह से डांटा फटकारा जितने भी पुलिस कर्मी है सब के सब शांत हो जाते हैं कहीं से भी कोई आवाज नहीं आ रही थी अगर आवाज आ रही थी तो एसएसपी आगरा की आ रही थी जिनका नाम होता है बबलू कुमार

एसएसपी आगरा अब देखते देखते अपना रॉब ग़ालिब करने के लिए सामने नजर पहुंचती है एक टी आई के पास और टी आई का जो पेट होता है थोड़ा ज्यादा मोटा होता है वो उसको बहुत बुरी तरह धमकाते हैं की तुमने बहुत मोटा पेट कर रखा है तुम्हे अगर नौकरी करनी है नहीं करनी है जो एक आधिकारी का अपना बात करने का तरीका होता है इस तरह से डांट रहे थे वह टी आई भी अपनी गर्दन झुकाए नीचे से बात कर रहे थे इसी बीच में उन्होंने कहा कि तुम्हारी गर्दन में या रीड की हड्डी में कोई दिक्कत है क्या सीधे क्यों नहीं बैठते हो अब यहां तक बात होती है इसी बीच में एक कांस्टेबल ने दरअसल जो अपनी नेम प्लेट लगाई हुई थी उस नेम प्लेट में थोड़ी सी कुछ गड़बड़ थी और इसी बीच में जब नेम प्लेट की गड़बड़ को देखने के बाद एसएसपी को इतना गुस्सा आता है उन्होंने उस नेम प्लेट को लेकर कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग कर लिया था

इसी बीच में वहां पर पास में एक एच सी पी यानी की हेड कांस्टेबल प्रमोटेड वो भी बैठा हुआ था उसका हाथ खड़ा होता है कहता है कि साहब कुछ बात कहूं अभी तक तो कोई बोल नहीं रहा है पूरे हॉल के अंदर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन हेड कांस्टेबल यह कहता है कि कुछ बोलूं तभी वह बोल ही पड़ता है कहता है की साहब खुदने तो वर्दी पहनी नहीं है आए हमें ज्ञान देने के लिए… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें