Connect with us

Culture

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और इंडिया की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के डाइवोर्स की पुरी कहानी

Published

on

कहते हैं कि जिन रिश्तों की बुनियाद शर्तों पर रखी जाती है उन रिश्तो के टिकने के चांस बहुत कम होते हैं भले ही चाहे बिल्डिंग का निर्माण कितना भी ऊंचा क्यों ना कर लिया जाए लेकिन कभी ना कभी वह बिल्डिंग गिर ही जाती है दरअसल आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में होता क्या है कि रिश्ते रखे गए थे लेकिन शर्तों की बुनियाद पर रखे गए थे एक लड़की जो कि हिंदुस्तान की रहने वाली होती है एक लड़का जो पाकिस्तान का रहने वाला होता है दोनों प्यार कर बैठते हैं और शादी कर लेते हैं

शादी से पहले शर्त यह रखी गई थी लड़की ने साफ-साफ बोल दिया था कि मैं पाकिस्तान में नहीं रहूंगी दूसरा यह है कि जो खेल खेलती हूं जो टेनिस की बड़ी खिलाड़ी हूं वह अपने भारत के लिए ही खेलती रहूंगी अगर हमारी मुलाकात वाली बात है तो एक काम करना तुम पाकिस्तान से दुबई पहुंचना और मैं हिंदुस्तान से दुबई पहुंचूंगी मुलाकात हम लोग वहां कर लिया करेंगे कुछ इसी तरह से शर्त रखी निकाह हुआ और सब कुछ ठीक चल रहा था लगभग 14 साल के बाद क्योंकि यह रिश्ते की बुनियाद कमजोर थी बिल्डिंग बहुत ऊंची खड़ी हो चुकी थी और यह पूरा का पूरा घर गिर जाता है

जैसे ही पूरा घर गिरता है वैसे ही इसकी धमाके की आवाज दूर-दूर तक फैल जाती है दरअसल आज न केवल पाकिस्तान में हिंदुस्तान में बल्कि कई मुल्कों में इस शादी को लेकर बात चल रही है क्यों यह रिश्ता जुड़ा था और क्यों यह रिश्ता टूट गया क्या कारण रहा है इस रिश्तों के टूटने का आज की इस कहानी के माध्यम से यही समझाने की यही बताने की हम कोशिश करेंगे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading