Connect with us

Crime

शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत की दर्दनाक कहानी

Published

on

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश
कहते हैं कि मरने से पहले कोई इंसान कोई झूठ नहीं बोलता दरअसल जब किसी इंसान को इस बात का एहसास हो जाए कि वह करने वाला है तो उसके मुंह से निकला हुआ एक-एक शब्द की बड़ी कीमत होती है खासकर तब जब मजिस्ट्रेट के सामने किसी का बयान हो रहा हो उन बयानों को जब कोर्ट में पेश किया जाता है तो जज भी उन बयानों को बड़ा गंभीरता से लेकर आरोपी को सजा सुनाते हैं आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में कुछ ऐसा ही होता है लेकिन जो बयान दिए गए थे वह जज के या कोर्ट के सामने या मजिस्ट्रेट के सामने नहीं दिए गए थे बल्कि वह अपनी भाभी से कुछ ऐसा सच बता कर जाती है जिस सच के बाद उसकी भाभी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है

दरअसल एक लड़की ने सात जन्मों तक जीने मरने की अपने पति के साथ कसमें खाई थी लेकिन वह अपने पति के साथ महज 7 दिन तक की जिंदा रहती है लेकिन सातों दिन उसने एक-एक पल वो कितनी मुश्किल से जिया होगा शायद आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा दरअसल उस लड़की ने जो हुआ था उसके साथ वह वाकई बहुत भयानक होता है इस कहानी को सुनने के बाद शायद आपको भी ऐसा लगेगा कि कोई पढ़ा लिखा इंसान ऐसा कदम नहीं उठा सकता जबकि वो व्यक्ति जो कदम उठाता है वह पेशे से इंजीनियर होता है

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं ये सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है हमीरपुर । हमीरपुर की एक कॉलोनी लगती है पी डब्ल्यू डी कॉलोनी बात है 3 फरवरी 2024 की शाम कि यहां से लगभग 82 किलोमीटर दूर एक जिला है जालौन उसी का ही एक इलाका लगता है उरई । उरई के रहने वाले विजय उनकी बारात गई थी इसी हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में और जब बारात जाती है तो बारात में घर के लोग भी बाराती लोग भी और परिवार रिश्तेदार सभी लोग शामिल होते हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें