Connect with us

Crime

एक नकली आईएएस अफसर जब असली आईएएस अफसर को धमका देता है फिर

Published

on

श्रीनगर, कश्मीर
कहा जाता है कि आईएएस ऑफिसर और आईपीएस ऑफिसर के काम करने का अपना एक अलग ही मूड होता है जब उनका मूड खराब होता है तो उनके पास जाने की किसी की हिम्मत भी नहीं पड़ती और जब उनका अच्छा मूड होता है तभी उनसे कम लिया जाता है आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में कुछ ऐसा ही होता है दरअसल पीएम ऑफिस यानी कि दिल्ली से एक आईएएस ऑफिसर गए होते हैं कश्मीर वह कश्मीर में जाने के बाद एक टूरिस्ट पैलेस पर बातचीत चल रही थी वहां कई और अधिकारी भी मौजूद थे इसी बीच में एक अधिकारी को देखकर दिल्ली से गए हुए अधिकारी को गुस्सा आ जाता है गुस्सा कुछ ज्यादा आ जाता है वह उसे डांटते हैं फटकारते हैं और कहते हैं कि तुम्हें काम करने की बिल्कुल भी तमीज नहीं है

काम नहीं करना है तो बता देना घर बैठा दिए जाओगे बहुत गुस्सा करते हैं गुस्सा करने के बाद जो अपना वहां काम था कर कराके वापस अपने कार्यालय पहुंच जाते हैं लेकिन जिस अधिकारी को डांट पड़ी थी फटकार पड़ी थी वह डरा हुआ था उसे लग रहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से यानी कि नरेंद्र मोदी की टीम का कोई व्यक्ति उनके पास से गया है अगर जरा सा भी कुछ ऊंच नीच वाली बात हो गई तो नौकरी हाथ से ना निकल जाए इसलिए वह कोशिश में जुट जाते हैं कि किसी ऐसे अधिकारी से बातचीत की जाए जिससे क्या गए हुए नाराज अधिकारी को शांत कर लिया जाए अब शांत करने के लिए उस अधिकारी के जुड़े हुए दोस्तों की तलाश की जा रही थी लेकिन एक ऐसा सच सामने आता है उस सच की जब गूँज सोशल मीडिया अखबारों के माध्यम से लोगों को पता चलती है तो पता चलता है कि गुजरात का एक ठग था जो आईएएस ऑफिसर बनकर नकली अफसर बनकर असली ऑफीसरों को हड़का रहा था डांट रहा था

आज कहानी इस नकली आईएएस ऑफिसर की है जिसको सुनने के बाद शायद आप भी दंग रह जाएंगे.. पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Continue Reading