Connect with us

Crime

पत्नी और बेटी का कत्ल करने वाले दरिंदे की अजीब कहानी

Published

on

खैरथल, राजस्थान
कहते हैं कि शहरी और ग्रामीण जीवन में बड़ा अंतर होता है दरअसल शहर में बिल्कुल चाहे पड़ोस में हो या वह सामने हो कोई व्यक्ति उसके बारे में किसी को कोई खबर ही नहीं होती कि वह ठीक है नहीं है उसके घर में कितने सदस्य रहते हैं कितने नहीं रहते हैं कब उसे जरूरत है कब उसे जरूरत नहीं है जबकि ग्रामीण जीवन बिल्कुल अलग होता है अब गांव का चाहे कोई सा भी सिरा हो चाहे पूरा वो पश्चिम हो उत्तर हो दक्षिण हो यदि गांव में किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो पूरे गांव को इसकी खबर लग जाती है कोई भूखा होता है तो उसको खाना दे देते हैं

इसी तरह से शहरी और ग्रामीण जीवन में अंतर होता है भले ही चाहे शहरी जीवन में कितने भी सुख सुविधा क्यों ना हो लेकिन बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण जीवन को ही ज्यादा पसंद करते हैं आज की यह कहानी है एक शहरी जीवन की और उस शहरी जीवन में दो कत्ल हो जाते हैं और कत्ल होने के बाद लाश लगभग 8 दिन से घर के अंदर पड़ी थी ऐसा नहीं था कि उसके अंदर दुर्गंध नहीं आ रही थी दुर्गंध आज जरूर रही थी लेकिन पड़ोसी ने यह जानने की जरूरत नहीं उठाई कि आखिरकार दुर्गंध क्यों आ रही है कहां से आ रही है

जब परिवार वालों ने उन्हें तलाश करना शुरू किया तब जाकर कत्ल का खुलासा होता है और कातिल पकड़ा जाता है आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं ये सच्ची घटना शुरू होती है बिहार प्रदेश का एक इलाका है सिवान और इसी की ही रहने वाली एक महिला होती है जिसका नाम प्रतीक्षा होता है प्रतीक्षा दर्शन अपनी बहन को कई दिन से लगातार फोन कर रही थी उसकी छोटी बहन जो की एक स्कूल में शिक्षिका होती है उसका कहीं अता पता नहीं चल था जब भी वह फोन करती थी या तो पूरी घंटी जाती थी या फिर फोन उठता नहीं था और किसी और से उसके बारे में पता करने की कोशिश कर रही थी तो… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें