Connect with us

Crime

बीजेपी नेता के बेटे ने कर्नाटक में करवा दिए चार कत्ल

Published

on

गदक, कर्नाटक
आपने एक सीन एक दृश्य फिल्म में अक्सर देखा होगा कि जब कभी कोई आपराधिक वारदात हो रही होती है चाहे लूट हो डकैती हो किसी का मर्डर हो या फिर चोरी हो तो पुलिस को सूचना दी जाती है पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो अपने सायरन को बजाते हुए पहुंचती है ताकि बदमाश अलर्ट हो जाए और यह दृश्य ये सीन अक्सर लोगों को अक्सर दर्शकों को परेशान करता है दर्शक कह उठते हैं की पुलिस जब आ रही थी तो साइरन बजने की जरूरत क्या थी क्या वह बदमाशों को या चोरों को अलर्ट करना चाहते थे

आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना में उस पुलिस का उस सायरन को बजाना ही इतना फायदेमंद होता है कि पुलिस ने भी इस बात की कल्पना नहीं की थी जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है पुलिस ने सायरन बजाया और सायरन बजाकर जब घर के अंदर प्रवेश करती है तो पता चलता है कि दो लोगों की जान बच जाती है दरअसल बदमाश उनको मरने के लिए ही आए थे अब पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल करना शुरू किया है तो उस घर के अंदर चार लाश मिलती हैं यानि चार कत्ल हो चुके थे

दो क़त्ल और होने थे लेकिन पुलिस के उस सायरन को सुनने के बाद बदमाश वहां से भाग खड़े होते हैं अब पुलिस की जिम्मेदारी थी कि आखिरकार कौन थे किसने हत्या की है क्या कारण था जब पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के कारण का पता किया तो पता चलने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जाती है लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिरकार निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए कोई इंसान इस हद तक कैसे जा सकता है…पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें