Connect with us

Crime

यदि यह डकैत जिंदा होता तो मुलायम सिंह कभी मुख्यमंत्री ना बन पाते

Published

on

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश का एक इलाका है छिबरामऊ यहां के एक व्यक्ति को पुलिस ने उठा लिया था गिरफ्तार कर लिया था गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर जाती है और जैसे ही उस व्यक्ति की पत्नी यानि की फुल श्री घर पर पहुंचती है तो फूल श्री के होश उड़ जाते हैं वो इसलिए क्योंकि पड़ोसी ने बताया कि पुलिस आई और तुम्हारे पति को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई अब उसके मन में कहीं ना कहीं डर बना हुआ था कि ऐसा ना हो की पुलिस उसके पति का एनकाउंटर कर दे वह दौड़ते हुए थाने जाती है और थाने जाने के बाद कहती है कि साहब मेरे पति को मत मारना मेरे पास एक बहुत ही अच्छी इनफॉरमेशन है जैसे पुलिस ने यह बात सुनी पुलिस ने कहा कि तुम्हारे पास क्या इनफॉरमेशन है वह कहती है कि साहब जो विधायक जी हैं अतरौली के जिनका नाम सतीश शर्मा है वह जिंदा नहीं है गड़े हुए हैं जमीन के अंदर

जैसे ही यह बात पुलिस ने सुनी पुलिस के होश उड़ जाते हैं पुलिस घबरा जाती है अब उस जगह पर पुलिस जाती है जहां पर उस विधायक को मार कर दफनाया गया था दबाया गया था पुलिस ने जब उस गड्ढे को खोदा तो सचमुच वहां से एक लाश निकलती है और वह लाश किसी और की नहीं बल्कि विधायक की लाश होती है अब इस मामले की गूंज फिर पूरे उत्तर प्रदेश में फैल जाती है कि विधायक जो पिछले चार-पांच महीने से गायब थे दरअसल उनकी तो हत्या कर दी गई है हत्या में नाम आता है एक व्यक्ति का जो कि उस इलाके का नहीं बल्कि तीन राज्यों का एक बहुत बड़ा डकैत हुआ करता था जिसका नाम छविराम सिंह यादव हुआ करता था

काश वो जिंदा होता या फिर पुलिस के हत्या नहीं चढ़ता या जो कहानी उसके साथ बनी थी वह नहीं बनी होती तो मुलायम सिंह यादव ना कभी भविष्य में बड़े नेता बन पाते और ना ही लोग उन्हें उतने बड़े रूप में पहचान पाते आज कहानी उसी डकैत की है जिसकी वजह से उस इलाके में नहीं बल्कि कई राज्यों में उसकी दहशत फैली हुई थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें