Connect with us

Crime

बहन ने लिए सगे भाई से सात फेरे । योगी को आया गुस्सा

Published

on

महराजगंज, उत्तर प्रदेश
एक मजदूर जब सुबह से शाम तक काम करता है तब उसको शाम की मजदूरी मिलती है ₹500 अब किसी मजदूर को अगर एक साथ ही उसे ऑफर मिल जाए कि आज तुम्हे 2000 रुपए मिलेंगे वह भी चंद घंटे के लिए आपको एक काम करना है तो कोई भी मजदूर तैयार हो जाएगा दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया का एक इलाका है मनियर वहां पर एक मजदूर से कहा जाता है तुम्हें कुछ ही देर के लिए ₹2000 मिलेंगे क्या तुम साथ चलोगे वह पूछता है कि कहां चलना है तो कहा जाता है कि तुम्हारे गांव के भी कई लड़के हैं बस इतना सुनता है वो तैयार हो जाता है अब एक इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह समारोह चल रहा था उस विवाह समारोह में 568 दुल्हन आई थी और दूल्हे रह जाते हैं 500 से भी कम

अब ऐसी स्थिति में की करें तो क्या करें तब वह जो मजदूर थे जिन्हें बुलाया गया था उन्हीं को उन दूल्हों की जगह बिठा दिया जाता है और इसी बीच में दूल्हे जो थोड़ा कम पड़ जाते हैं जब दूल्हे कम पड़ जाते हैं तो किसी मीडिया कर्मी ने ये वीडियो बनाया दरअसल जो दुल्हन थी वह अपने ही हाथों से सिंदूर लगा रही हैं और अपने आप से ही वो वरमाला डाल रही थी बस यही से शोर मच जाता है कि यह कैसा सामूहिक विवाह है दरअसल यहां तक तो ठीक है अगर कोई ऐसी गड़बड़ करता है रूपए पैसे पाने के लिए

मगर आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस सच्ची घटना को सुनने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाएंगे सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की कोई इंसान गरीबी के चलते आखिरकार इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें