Connect with us

Crime

क्या इस अधिकारी ने कर ली अपनी ही सगी बहन से शादी?

Published

on

हमीरपुर, उत्तर रदेश

करीब 32 साल का एक लड़का मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था और जैसे इसके पास में लगा हुआ एक खड़ा हुआ व्यक्ति नमाज पढ़ रहा है उसकी नजर उस लड़के पर पहुंचती है क्योंकि वह लड़का कुछ अजीब तरीके से नमाज पढ़ रहा था अजीब तरीके से खड़ा हो रहा था अजीब तरीके से अपनी नियत बाँधी हुई थी इसी बात को देखा तो पड़ोसी लड़के ने उसको टोका की तुम सही से नहीं खड़े हो तुमने सही से नियत नहीं बांधी है बस उस लड़के ने कहा ठीक है मैं सही से कर लूंगा अगला दिन आता है अगले दिन भी वही लड़का जब नमाज पढ़ रहा है जो उसके पास में खड़ा हुआ था वह आज पास में नहीं था लेकिन दूर था दूर होने के बावजूद भी उसकी नजर उसी लड़के पर पहुंच जाती है

तो तब भी उसका अलग ही ढंग था खड़े होने का और नियत बांधने का उस लड़के को दूसरे दिन भी अजीब लगता है समझाने पर भी वह लड़का समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार यह समझाने की क्या कोशिश कर रहा है दो-तीन दिन बीत जाते हैं उस लड़के को लगता है कि यह एक अजीब है इसलिए वह मौलाना के पास जाता है और जाकर कहता है की मस्जिद में करीब 32 साल का एक लड़का है जो अजीब तरीके से नमाज पढ़ता है जरा देखो तो सही वह है कौन मौलाना साहब उस लड़के को रोकते हैं और रोकने के बाद पूछने की बेटा तुम्हारा नाम क्या है कहता है कि साहब मेरा नाम तो यूसुफ है

मौलाना साहब कहते हैं की युसूफ तुम नमाज कुछ अजीब तरीके से पढ़ रहे हो क्या बात है जब उससे जानने की कोशिश की जा रही थी तो इसी बीच में कोई उसका फोटो खींचता है और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है क्योंकि जिसने फोटो खींचा था वह उसके बारे में थोड़ी बहुत हकीकत जानता था और जैसे ही सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ वायरस होता है अब बात न केवल उस जिले में थी बल्कि पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल जाती है शायद ही सोशल मीडिया का या प्रिंट मीडिया का या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कोई भी ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां पर उस लड़की की फोटो वायरल नहीं हो रही थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें