Connect with us

Crime

माँ के इश्क में गई दो मासूम की जान

Published

on

सोनीपत, हरियाणा
पति और पत्नी का तलाक हो गया था तलाक के बावजूद भी दोनों का कोर्ट में केस चल रहा था और केस 2 साल से चल रहा था सिर्फ इसी बात को देखते हुए कि उनको दो बच्चे होते हैं दो बेटे होते हैं पति चाहता था कि दोनों बेटे उसको मिल जाए और पत्नी चाहती थी कि दोनों बेटे उसको मिल जाए दोनों ही बच्चों की कस्टडी लेने के लिए जो भी कोर्ट में तमाम तरह की दलीलें दी जा सकती थी वह दलीलें दे रहे थे और एक दूसरे को लापरवाह बताने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे थे ताकि जज साहब पर यह इंप्रेशन पड़ जाए कि यह बेकार है और जज साहब उसी हिसाब से वह अपना फैसला सुना दे

जज साहब ने पूरा मामला सुना सुनने के बाद ही फैसला दिया कि दोनों बेटों की जो कस्टडी है वह मां को दी जाती है दरअसल माँ ही बच्चों की अच्छे से परवरिश कर सकती है उनका ख्याल रख सकती है जबकि पति ने कहा कि यह खुद नौकरी करती है बच्चों को टाइम नहीं दे पाएगी और मैं पूरे परिवार के साथ रहता हूं मेरे परिवार में बहुत सारे लोग हैं बहुत सारे जने हैं जो इनका ख्याल रख सकते हैं दोनों ने अपने-अपने तरीके से बात की लेकिन जज ने कहा कि कोई बात नहीं सिर्फ दोनों बेटों की कस्टडी मां को ही दी जा रही है और मां को कस्टडी दे दी जाती है लगभग चार या पांच साल बीत जाते हैं बच्चे ठीक-ठाक तरीके से माँ के साथ रह रहे थे लेकिन एक दिन दोनों बेटे गायब हो जाते हैं

जैसे ही गायब होते हैं उनको ढूंढने की कोशिश की जाती है तो पता चलता है कि उनका तो कत्ल कर दिया गया है और कत्ल का जब खुलासा होता है खुलासे का कारण जो सामने आता है तो उसको सुनकर भी बड़ी हैरानी होती है साथ ही जो कातिल निकल के आता है उसको सुनकर भी बहुत हैरानी होती है आज कहानी इसी पूरी घटनाक्रम की है क्यों मियां बीवी का तलाक हुआ था और क्यों दोनों बच्चों का कत्ल हुआ था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें