Connect with us

Crime

जब एक निर्दोष की पुलिस मदद नहीं करती तो बन जाता है बड़ा अपराधी

Published

on

मुरैना, उत्तर प्रदेश
कहते हैं कि पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से करे तो कभी किसी का शोषण ना हो, कभी किसी महिला के साथ गंदा और गलत कृत्य ना हो, कभी किसी के यहां लूट डकैती ना हो, कभी किसी की हत्या ना हो, कभी किसी के साथ मारपीट ना हो, पुलिस अपना काम करती जरूर है लेकिन तब करती है जब पूरी तरह से मामला बिगड़ जाता है अच्छे लोगों का शोषण हो जाता है किसी के साथ कोई आपराधिक घटना घट जाती है

ऐसे ही मध्य प्रदेश का एक गांव था वहां का रहने वाला पान सिंह तोमर जोकि एथलीट था उसकी जमीन छीन ली जाती है उसके परिवार के लोगों को मारा जाता है पीटा जाता है और जब पुलिस से मदद मांगने के लिए जाता है तो पुलिस उसकी मदद करने के बजाय उसको ही डांट फटकार कर वहां से भगा देती है इसके बाद पान सिंह तोमर एथलीट नहीं रहता बल्कि एक डकैत बन जाता है बागी बन जाता है और एक के बाद एक कत्ल करता है रंगदारी मांगता है अपरहण करता है ऐसे कौन से काम कहां थे जो वह नहीं कर रहा था

आज उसी की राह पर एक और व्यक्ति चल निकला है 1-2 नहीं 8 कत्ल हो जाते हैं तब जाकर पुलिस की नींद टूटती है तब जाकर पुलिस वहां पर डेरा डालते हैं और यह पता करने की कोशिश करती है कि आखिरकार मामला क्या था आज कहानी उन्हीं की है जो पूरे हिंदुस्तान में आज चर्चा का विषय बन गए हैं …. पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें