Connect with us

Crime

कातिलों ने बताया क्यों मारा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को । ज़रूर देखें

Published

on

जयपुर, राजस्थान
पुलिस के बारे में एक कहावत है कि पुलिस दबी की यार होती है अगर पुलिस पर कोई प्रेशर ना हो दबाव न हो तो फिर पुलिस अपना ढंग से काम करती नहीं है कोई फरियादी फरियाद लेकर थाने में जाता है और पुलिस को यह पता चल जाए कि इसके पीछे कोई नहीं है तो पुलिस फिर उसका रवैया ज्यादा अच्छा नहीं होता है उसकी बात अच्छे से सुनी नहीं जाती अगर पुलिस को यह पता लग जाए कि इस फरियादी के पीछे बड़े-बड़े मंत्री हैं विधायक हैं और कोई अधिकारी भी हैं तो फिर पुलिस के कार्य करने की जो क्षमता होती है ताकत होती है कार्य प्रणाली होती है बदल जाती है अब पुलिस चाहे जमीन के साथ तय के अंदर घुस जाए और अपराधी को जल्द से पकड़कर गिरफ्तार करती है और दिखा देती है कि देखो पुलिस ने कितनी जल्दी काम किया है

दरअसल सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी की हत्या हो जाती है राजस्थान के जयपुर सहित तमाम जिलों के अंदर तमाम शहरों के अंदर एक तरह से आग लग जाती है लोग सड़कों पर उतर जाते हैं उतारने के बाद सब की एक ही मांग थी की कातिलों को जितनी जल्दी हो सके गिरफ्तार कर लिया जाए नहीं तो फिर यह बवाल बहुत बढ़ जाएगा जब लगातार पुलिस पर प्रेशर पड़ने लगा दबाव पड़ने लगा तो पुलिस ने हाथ जोड़कर विनती की कि हमें सिर्फ 72 घंटे का समय दे दीजिए और 72 घंटे के अंदर अंदर हम कातिलों को गिरफ्तार करके आपके सामने ला देंगे

72 घंटे कंप्लीट नहीं हुए थे बताया जाता है कि 71 घंटे ही हुए थे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से बता दिया कि हमने गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस ने जो टाइम दिया था जो समय दिया था उस समय में उन्होंने कैसे गिरफ्तार किया था इसी बात को समझने की कोशिश करेंगे इस आज की कहानी में… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें