Connect with us

Crime

दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर

Published

on

भीलवाड़ा, राजस्थान
कुछ पलों की खुशी के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं भले ही उसके परिणाम चाहे कितने भी भयानक क्यों ना हों दरअसल राजस्थान का एक जिला है भीलवाड़ा उसी का एक थाना लगता है कोटडी । कोटडी थाना क्षेत्र के जंगल में कुछ लोग लकड़ियां काट रहे थे

उनमें से एक लड़का होता है कालू । कालू अपने साथियों से यह कहकर निकलता है कि मैं चाय बनाने के लिए घर पर जा रहा हूं बस अभी आता हूं इतना कहकर चला जाता है लेकिन काफी देर के बाद भी वह वापस लौटकर नहीं आता तो उसके दोस्त यानी कि कान्हा को चिंता होने लगती है

कान्हा सोच रहा था कि पता नहीं कालू कहां चला गया है तभी कान्हा भी कालू के पीछे पीछे चले जाता है और उसने अपनी आंखों से जो दृश्य देखा था उसको देखने के बाद उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं

कालू एक लड़की के साथ था जो 14 साल की लड़की वही मौके पर बकरियां चरा रही थी और मौका देखते ही उस लड़की के साथ वह दरिंदगी कर रहा था यहाँ कान्हा की जिम्मेदारी थी कि उस लड़के को डांटता फटकारता ताकि उस लड़की को बचाया जा सके लेकिन उसने डांटने की बजाय उस का साथ देना शुरू कर दिया

अब एक दोनों में कंपटीशन पैदा हो जाता है कि कौन इसके साथ ज्यादा देर तक करेगा ज्यादा बार करेगा बस इतना देखते ही काफी देर इनके बीच झगड़ा हो जाता है तभी मौका पाते ही वो 14 साल की लड़की घटनास्थल से भाग जाती है जैसे वो भाग रही थी कालू और कान्हा उसका पीछा कर रहे थे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें