Connect with us

News

मणिपुर का पूरा सच इस कहानी से समझे

Published

on

नॉर्थ अफ्रीका का एक देश सूडान है बात है मार्च 1993 के आसपास की उन दिनों उस देश में भुखमरी फैली हुई थी कुपोषण का लोग शिकार हो रहे थे और ऐसा शिकार हो रहे थे लगातार लोगों के मरने की सूचनाएं फैल रही थी तभी अलग-अलग देशों के फोटो जर्नलिस्ट वहां जाकर अपनी रिपोर्टिंग कर रहे थे

एक फोटो चलित होता है जिसका नाम होता है केविन कार्टर, उसने अपनी आंखों से जो दृश्य देखा बहुत ही भयानक था दरअसल एक बच्ची है जो भूख से तड़प रही थी भूख से तड़पते हुए रेंगते हुए अपने घर जाने की कोशिश कर रही थी उसके मां-बाप जंगल या कहीं भी खाने का इंतजाम करने की ओर गए हुए थे उस बच्चे के पास में कुछ ही दूरी पर एक गिद्ध था और उस गिद्ध की नज़र उस बच्चे पर होती है ये जो फोटो जर्नलिस्ट होता है इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लेता है

दरअसल वह गिद्ध यह चाहता था यह बच्ची खत्म हो जाएगी मर जाएगी और वह उसको अपना भोजन बना लेगा केविन कार्टर ने इस दृश्य को कैद किया और अमेरिका की पत्रिका ने जब इस फोटो को छापा तो इस फोटो ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था

यह फोटो बहुत ज़्यादा पसंद किया गया साथ ही केविन कार्टर को एक पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था सम्मानित होने के बाद इस फोटो जनरलिस्ट से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि जिस दिन तुमने यह फोटो लिया था उस दिन मौके पर कितने गिद्ध थे तो वह फोटो जर्नलिस्ट बोलता है कि पत्रकार जी उस दिन तो सिर्फ वहां एक ही गिद्ध था फिर पत्रकार उस फोटो जर्नलिस्ट को समझाता है कि उस दिन एक नहीं बल्कि दो गिद्ध थे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें