Connect with us

Society

क्या अब पाकिस्तान चली जायगी सीमा हैदर ?

Published

on

10 दिसंबर 2023 को हमने अपने यूट्यूब चैनल उस्मान सैफी सफर पर एक कम्युनिटी में पोस्ट किया था उसमें एक सवाल उठाते हैं सवाल कुछ इस तरह से होता है कि क्या भारत सरकार को चार बच्चों की मां सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज देना चाहिए इसके बदले में लोग फिर वोट करते हैं कुछ लोग सहमति जताते हैं कुछ आसन्मती जताते हैं कुछ लोग कहते हैं कि कह नहीं सकते कुल मिलाकर 15 दिनों में 109000 लोग वोट डालते हैं और उस वोट में 71 प्रतिशत लोग यह कहते हैं की हाँ पाकिस्तान भेज देना चाहिए

जबकि 23 प्रतिशत लोग ऐसे होते हैं जो इस बात के लिए एक्सेप्ट नहीं करते स्वीकार नहीं करते वह कहते हैं कि नहीं यहीं रहने दिया जाए जबकि 5% लोग ऐसे होते हैं वह कहते हैं कि कह नहीं सकते चाहे भेजो या फिर मत भेजो दरअसल एक रिपोर्ट आई थी 1 अप्रैल 2022 को हिंदुस्तान टाइम्स में उस रिपोर्ट में अगर लेख करते हैं उसे देखते हैं तो बड़ी अजीब रिपोर्ट है उसमें साफ-साफ यह लिखा हुआ है कि साल 2022 से पहले 5 साल अगर हम पीछे जाते हैं तो इन पांच सालों में भारत से लगभग 16831 लोग पाकिस्तान दौरे पर गए थे घूमने के लिए गए थे चाहे वह तीर्थ यात्रा में गए हो या अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गए हो या फिर अलग-अलग किसी काम से गए हो भारत से कुल मिलाकर 5 साल में 16831 लोग पाकिस्तान जाते हैं जबकि पाकिस्तान से आने वालों की जो संख्या होते हैं 5 सालों में 2119 लोग पाकिस्तान से इंडिया अलग-अलग जगह पर आते हैं चाहे वो तीर्थ स्थल हो या फिर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए आते हो

एक और व्यक्ति है पाकिस्तान का रहने वाला है पाकिस्तान का एक स्टेट है एक राज्य है प्रांत है जिसका नाम है खैबर पख्तून खां वहां का रहने वाला एक व्यक्ति है 29 साल का जिसका नाम है नसरुल्ला जोकि पाकिस्तान से इंडिया आने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें