Connect with us

Society

क्या सीमा हैदर की वजह से पाकिस्तान में हिंदू खतरे में है?

Published

on

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
16 जुलाई 2023 की सुबह लगभग 8:30 बजे के आसपास का वाकया है पाकिस्तान का एक सिंध प्रान्त है और सिंध प्रान्त का एक इलाका है काश मोर। यहां पर एक धार्मिक स्थल होता है हिंदुओं का और आसपास के कुछ घर बने हुए हैं वह भी हिंदुओं के घर होते हैं 8 या 10 लोग जिनके हाथों में आधुनिक हथियार होते हैं ग्रेनेड होते हैं यहाँ पर ग्रेनेड भी फेंक के मारते हैं साथ ही लगातार गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं धार्मिक स्थल पर भी और वहां लोगों के घरों पर भी।

जैसे ही गोलियां चल रही है उसकी आवाज आ रही हैं लोग कुछ जागे हुए थे कुछ जाग कर कहीं जाने की तैयारी में लगे थे लेकिन गोलियों की जैसे ही आवाज आती है भगदड़ मच जाती है कोई अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार मामला क्या है तभी आवाज़ लगती है की यह गोलियां सिर्फ हिंदुओं के लिए चलाई गई हैं उन को मारने के लिए चलाई गई है जो उनकी लड़की है जो इंडिया में जा चुकी है जिसका नाम सीमा यानि सीमा हैदर है उसको इंडिया से वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए नहीं तो ना जाने कितने धार्मिक स्थलों को यूँही ख़तम कर दिया जाएगा ऐसे ही हिंदुओं को मारा जाएगा।

यह कहानी पाकिस्तान की थी वायरल होना शुरू हो जाती है लोग इसके बारे में जानने की कोशिश करने लगते हैं और ठीक है अगले दिन यानी कि 17 जुलाई 2023 को भारत यानी कि उत्तर प्रदेश का एक जिला है गौतम बुध नगर यहां से भी एक खबर बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती है दरअसल जो लड़की पाकिस्तान से इंडिया आई थी अपने प्रेमी के साथ रहने उसके साथ जिंदगी बिताने के लिए उसके मामले में बी यूपी एटीएस ने जांच करना शुरू कर दिया है यह जानने के लिए कि यह भारत में जासूसी करने के लिए तो नहीं आई है यह कहीं भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से तो नहीं आई है अब यह जासूस है या नहीं है एटीएस सहित अन्य संस्थाएं इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें