Connect with us

Crime

बरैली में 11 क़त्ल की खौफनाक कहानी

Published

on

बरेली, उत्तर प्रदेश
प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी उसमें पत्रकार भी मौजूद थे साथ ही पुलिस वाले भी मौजूद थे बड़े-बड़े अधिकारी भी थे कातिल से पूछा जाता है कि तुमने कत्ल कैसे किया तभी वह कहता है की साहब करके दिखाऊं जब बात करके दिखाने की आती है रिहर्सल की बात आती है तब एक पुतले को सूट सलवार पहनाए जाते हैं और सूट सलवार पहनाने के बाद उस कातिल को उस पुतले के पास छोड़ दिया जाता है वह पुतले को बहुत बुरी तरह से पकड़ता है पकड़ने के बाद उसको ज़मीन पे गिराता है और गिराने के बाद उस पुतले ने जो कपड़े पहने हुए थे उसी में उसका दुपट्टा भी होता है

उस दुपट्टे से वो गला घोटता है और गला घोटने के बाद उसके लेफ्ट साइड में वह गांठ मार देता है गांठ मारने के बाद वहां से खड़ा होता है और एसएसपी के कंधे पर हाथ रखने के बाद कहता है “ऐसे करता था” जैसी एसपी ने यह बात सुनी बाकी जो पत्रकार मौजूद थे उन्होंने अपनी आंखों से जो देखा सब के सब देखकर उसे हैरान थे लेकिन कातिल मुस्कुराने लगता है हंसने लगता है ऐसे जैसे कि उसने बहुत बड़ा काम कर दिया हो

दरअसल ढाई सौ गांवों में उस कातिल की दहशत फैली हुई थी हर कोई डरने लगा था पुलिस वाले यह कहने लगे थे कि घर से कोई भी महिला अकेले ना निकले अगर वह अकेले निकलती है तो उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें