Connect with us

Politics

खाँ साहब को जब हथकड़ी लगाकर पूरे शहर में घुमाया

Published

on

सुआर, उत्तर प्रदेश

नेता चाहे  कितने भी बड़े मुकाम पर पहुंच जाए नेता की सबसे पहली ख्वाहिश होती है कि चौकी थाना हो, तहसील हो, या जिला हो वहां पर बैठने वाला ऑफिसर नेता की मर्जी का होना चाहिए ताकि मर्जी का होगा तो उसके आदमियों के काम आसानी से हो जाएंगे सरकार कोई भी हो मगर हर नेता की चॉइस लगभग एक जैसी ही होती है कि अधिकारी हो तो उसकी बात मानने वाला आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में एक ऐसे नेता की में बात करूंगा जिस नेता की उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी दखल होती है आज का जो इंसीडेंट है यह सच्ची घटना पर आधारित इंसिडेंट है जिसको सुनकर आपको अंदर से आनंद भी आएगा और आप सोचने पर मजबूर होंगे कि ऐसा भी होता है? वाकई ऐसा होता है

आज की जो सच्ची घटना है यह सच्ची घटना है उत्तर प्रदेश का एक जिला है रामपुर और इसी जिले का एक शहर है तहसील है ‘सूआर’। बात है 1994-1995 की। एक इंस्पेक्टर अभी हाल ही में उसकी तैनाती हुई थी इंस्पेक्टर आते हैं अपना चार्ज लेते हैं लेकिन इंस्पेक्टर साहब के सामने एक व्यक्ति उस शहर का चेयरमैन अक्सर पड़ जाता था आते जाते तो इंस्पेक्टर ने पूछा कि यह व्यक्ति कौन है वहां के उनके साथ जो काम करने वाले पुलिस वाले थे उन्होंने कहा कि यह शहर के चेयरमैन है अच्छा। चेयरमैन साहब आते हैं सब से हाथ मिलाते हैं लोगों से मिलते हैं बातचीत करते हैं मगर यह बात पता नहीं क्यों इंस्पेक्टर साहब को कुछ परेशान कर रही थी उनका जो व्यवहार था उनका जो स्टाइल था वह कुछ अजीब था कुछ-कुछ अजीब बातें भी थी वह बातें आपको इस कहानी के आखिर में बताएंगे लेकिन उससे पहले- 4 दिसंबर 1993 की बात है मुलायम सिंह यादव दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे जब यह मुख्यमंत्री बनते हैं तब उनके पास रामपुर जिले के आजम खान जिनकी उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ी दखल होती है बातचीत करते करते नेताजी से बोले “कि नेताजी मुझे एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की जरूरत है और हमें उसकी तैनाती कर दीजिए” नेताजी की एक खास बात एक तो वह किसी का नाम नहीं भूलते और दूसरी बात किसी से किया हुआ वादा कभी नहीं भूलते दूसरा उन पर किसी ने एहसान किया उस एहसान का बदला एहसान से ही चुकाने की अगर किसी में कला थी तो वह थे मुलायम सिंह यादव जी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक

https://youtu.be/FpBNYG0gLSk