Crime

डाकू साधना पटेल का ऐसा किस्सा जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जायेंगे

Published

on

चित्रकूट, मध्य प्रदेश
कहते हैं कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें जैसा चाहो वैसा ही रूप दिया जा सकता है बच्चों को अगर बचपन से ही तैयार किया जाए तो वह ऑफिसर भी बन जाते हैं जल्दी बुरी आदत में पड़ जाए तो बुरे इंसान भी बन जाते हैं आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इसमें भी कुछ ऐसा ही होता है घर में परिवार में जो माहौल मिल रहा था वह कुछ अच्छा नहीं था ।

हद तो तब हो जाती है जब एक छोटी बच्ची अपनी आंखों के सामने कुछ ऐसा होते हुए देखती थी कि उसका भी मन करता था ठीक वैसा ही करने का। जैसे ही बड़ी होती है तो उसने यही करने के लिए एक दो नहीं अलग-अलग नए-नए लोगों के साथ मिलना-झूलना शुरू कर दिया। लोगों की ऐसी लत लग जाती है एक दिन वह महिला इतनी मशहूर हो जाती है कि सोशल मीडिया पर उसके बहुत सारे गुड़-गान आपको देखने को सुनने को मिल सकते हैं आज कहानी उसकी है जिसको लोग साधना पटेल के नाम से जानते हैं।

आज की जो घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना है मध्य प्रदेश का एक जिला है चित्रकूट और इसी की चौकी है भारतपुर। दरअसल भारतपुर चौकी क्षेत्र का गांव लगता है इसी गांव से सटा हुआ एक गांव है भरा पुरवा

यह गांव जंगल में है और इस जंगल का एक इकलौता घर है जो बिल्कुल बस्ती से दूर है पहाड़ियों की इर्द-गिर्द है और वहां आसपास घना जंगल है दूर-दूर तक कोई मकान नहीं। इस घर में एक मुखिया है उसकी पत्नी है और उसके तीन बच्चे होते हैं जिसमें दो बेटे और एक बेटी और एक बहन। यह परिवार रहता है लेकिन इस परिवार से गाहे-बगाहे इलाके के चंबल के डकैत डाकू हैं वह आ जाए करते थे और उनके आने के बाद इनके खाने की व्यवस्था की जाती थी… पूरी कहानी जानने के लिए उनके वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version