रायबरेली, उत्तर प्रदेश विद्यालय के अंदर प्रार्थना की घंटी बज रही थी जैसे-जैसे घंटी बज रही थी वैसे वैसे बच्चे फील्ड के अंदर आ रहे थे शिक्षक बच्चों की लाइन लगाने के लिए उन्हें आवाज देते हैं बच्चे लाइन में लग जाते हैं पूरी प्रार्थना हो जाती है लेकिन शिक्षक परेशान थे और उस परेशानी का कारण भी था प्रार्थना जैसे ही खत्म होने की ओर थी तभी शिक्षक बच्चों से कहते हैं कौन-कौन बच्चे हैं जो आज नहा कर नहीं आए? तभी बड़ी संख्या में हाथ खड़े हो जाते हैं सब के सब बच्चे कहते हैं सर हम तो नहा कर आए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो नहा कर नहीं आए शिक्षक को गुस्सा आता है वह कहते हैं कि अगर तुम कल नहाकर नहीं आए तो बहुत ज्यादा पिटाई लगाऊंगा।
शिक्षक ने जब यह आदेश दिया तो उसके बाद बच्चे क्लास में चले जाते हैं अगला दिन आता है अगला दिन आने के बाद शिक्षक फिर परेशान हो जाते हैं आखिरकार अगले दिन दुर्गंध का जो लेवल था वह बढ़ रहा था उन्होंने फिर प्रार्थना करने के बाद बच्चों से पूछा कि कौन कौन से ऐसे बच्चे हैं जो आज भी नहाकर नहीं आए? तभी चार-पांच बच्चे हाथ खड़ा करके कहते हैं सर आज हम नहाकर नहीं आए तो शिक्षक को गुस्सा आता है इतना गुस्सा आता है कि सबको दो-दो डंडी मारी जाती हैं कहां जाता है यदि कल विद्यालय आना है तो नहा कर आना है यदि विद्यालय में नहाए बिना आए तो तुम्हें स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा तीसरा दिन भी आता है और तीसरे दिन की दुर्गंध लगातार आ रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे दुर्गंध बच्चों में से आ रही है प्राइमरी पाठशाला का जो मामला था शिक्षक को गुस्सा आता है अब बेवजह कई बच्चों को पीट दिया और कहा अगर विद्यालय में आना है तो नहा कर आओगे।
चौथा दिन आ जाता है और और जब प्रार्थना के बाद शिक्षक ने पूछा कि कौन कौन से बच्चे हैं जो मेरे इतने कहने के बाद भी नहा कर नहीं आए हैं सभी बच्चे हाथ खड़े करके कहते हैं सर नहाकर भी आए हैं और कपड़े भी धुलवा कर पहन कर आए हैं मम्मी पापा से कहा कि रोज डांट पड़ती है आप कपड़े साफ-सुथरे क्यों नहीं पहनाते हो। चौथा दिन था शिक्षक परेशान हो जाते हैं तभी एक बच्चे को गांव के प्रधान जी के पास भेजा जाता है प्रधान जी से कहा जाता है कि जल्दी से विद्यालय में आइए। प्रधान जी भी शिक्षक जी की बात सुनने के बाद सीधा विद्यालय आते हैं आने के बाद पूछते हैं कि क्या बात है गुरु जी कैसे परेशान हो रहे हो? तभी कहते हैं कि तीन-चार दिन हो गए हैं लगातार दुर्गंध आ रही है मुझे लग रहा था बच्चों के अंदर से दुर्गंध आ रही है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें