Crime

जब एक पागल व्यक्ति ने सरेआम मौलवी साहब को गाली देना शुरू कर दिया

Published

on

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
यह बात उन दिनों की है जब मैं हिंदुस्तान अखबार के लिए रिपोर्टिंग करता था दिसंबर 2015 का यह वाक्य है बड़ी संख्या में लोग शहर के मुफ्ती साहब के साथ मिलकर एक मीटिंग कर रहे थे वहां लगभग 5000 से ज्यादा लोगों की भीड़ थी तभी एक कम दिमाग व्यक्ति शहर के बड़े जिम्मेदार व्यक्ति के पास जाता है और जाने के बाद उसके हाथ में डायरी होती है दिखाते हुए कहता है कि मुझे आपसे कुछ काम है जिम्मेदार आदमी कहता है कि तुम मेरे पास क्या ले रहे हो तुम्हें रिफाइन कॉलेज पर जो मीटिंग चल रही है वहां जाना चाहिए वहां जाकर अपनी बात रखनी चाहिए

अब वह व्यक्ति जो दिमाग से पैदल था हालांकि उसने कोट पैंट पहना हुआ है ट्राई पहनी हुई थी हाथ में डायरी होती है वहां काफी पुलिस फोर्स में मौजूद होता है वह सीधे वही पहुंच जाता है कॉलेज के मैदान पर जहां पर शहर के जो मुफ्ती साहब हैं वह एक भाषण दे रहे थे स्पीच दे रहे थे तभी उस पागल आदमी के दिमाग में क्या आया तो उसने शहर मुक्ति को गाली देना शुरू कर दिया अब इस गालियों को जो मौके पर पुलिस वाले हैं वह भी सुन रहे थे और यही गालियों की आवाज थोड़ा और आगे भीड़ तक पहुंच जाती है

भीड़ में ममौजूद लोग उस व्यक्ति को देखते हैं कि काफी पढ़ा हुआ जेंटल व्यक्ति लगता है अच्छे कोट पैंट पहने हुए हैं टाइ बांधी हुई है तो मुफ्ती साहब को ऐसे कैसे गाली दे सकता है बस उन लोगों ने आप देखा ना ताप देखा उस व्यक्ति को पकड़ा पीटना शुरू कर दिया… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version