Crime

एक ऐसा बाबा जिस को मारने के लिए AK47 लाई जाती है | Sant Gyaneshwar Story

Published

on

गोपालगंज, बिहार
बेहद गरीब परिवार में जन्मा एक लड़का जब बड़ा होता है तो बड़े होकर वह बस का कंडक्टर बन जाता है बसों में जब वह लोगों से कराए मांगता था तो लोगों को उसकी बातें बहुत पसंद आती थी वहीं से लोग उसे कह दिया करते थे कि भाई तुम ऐसे बातें करते हो जैसे कि कोई संत हो, कोई बाबा हो उसके बाद वह लड़का बाबा बन जाता है लोगों को उसकी बातें बहुत ज्यादा पसंद आती थी।

धीरे-धीरे करके उसका साम्राज्य बड़ा होता चला जाता है साम्राज्य बढ़ रहा था तो दुश्मनी बड़ रही थी और दुश्मनी के साथ-साथ जो लोग उसकी बात मानते थे वह तो ठीक रहते थे, जो बात नहीं मानते थे उन्हें वह खामोश कर दिया करता था लेकिन उसको खामोश करने के लिए एक ऐसी प्लानिंग की जाती है जिस की प्लानिंग की चर्चा आज पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार में होती है यदि इस घटना को लोग याद करते हैं तो शायद ही किसी पर आज तक इतनी सारी गोलियां चलाई थी

यह कहानी वाकई अपने आप में बहुत खौफनाक है और भयानक है उस बाबा को लोग आज भी तरह-तरह के नाम से बुलाते हैं जिसने एक नहीं कई सारे बड़े-बड़े पाप किए थे… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version