Crime

Drishyam 2 की तरह एक दिल्ली की सच्ची कहानी । Sahil Gehlot and Nikki Yadav Case

Published

on

नजफगढ़, दिल्ली
फिल्म Drishyam 2 शुरू होती है और जैसी फिल्म शुरू हो रही थी तो उस फिल्म के अंदर यह दिखाया गया कि एक व्यक्ति से मर्डर होता है उसके पीछे पुलिस पड़ जाती है और जैसे ही पुलिस पड़ती है तो वह पुलिस से छुपने के लिए इधर उधर भाग रहा था और भागते भागते ऐसी जगह पहुंच जाता है जहां से हीरो यानी कि अजय देवगन एक लाश को छुपाकर पुलिस स्टेशन में वहां से निकल आता है

यह बात अजय देवगन नहीं जानता था पूरी फिल्म का पहला पाठ ऐसे निकल जाता है जब उसे फिल्म आती है तो उसमें पता चलता है कि अजय देवगन को अपराध करते हुए एक व्यक्ति देख लेता है

यहीं से पोल खुल जाती है आज की जो घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं इस कहानी में भी ऐसा ही होता है अपराध हो जाता है और अपराध जैसे ही होता है उस अपराध को होते हुए कोई व्यक्ति देख रहा था और उसने पुलिस को फोन किया तो यह अपराध उस फिल्म दृश्यम की तरह यह पूरी हिंदुस्तान में चर्चा का विषय बन जाता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version