Crime

पुलिस को कोई खबर नहीं थी कि अपराधी साथ में ही खड़ा था

Published

on

खुर्जा, उत्तर प्रदेश
कहते हैं कि पुलिस से जब तुम भागते हो तो पुलिस तुम्हारे पीछे उल्टा भागती है और जब तुम पुलिस के पीछे जाते हो तो पुलिस तुमसे दूर चली जाती है अक्सर पुलिस के साथ होता क्या है कि बड़े-बड़े मामलों में अपराधी अपराध करके पुलिस के पास पहुंच जाता है और जाकर कहता है कि साहब कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं आप इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दीजिए जांच में यदि मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे आप सूली पर चढ़ा देना।

पुलिस बस इन्हीं बातों को सुनने के बाद उस पर विश्वास कर देती है ऐसे हजारों एग्जांपल आप देख सकते हैं आज की सच्ची घटना में कुछ ऐसा ही होता है कि एक व्यक्ति कत्ल करता है और कत्ल करने के बाद सीधा थाने पहुंच जाता है जाकर कहता है कि साहब कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं आप मामले की जांच कर लीजिए यदि मैं दोषी हूं तो आप मुझे फांसी चढ़ा देना अपना काम करके निकल जाता है और पुलिस कातिल को तलाश करने की कोशिश कर रही थी लेकिन कातिल मिलता ही नहीं।

हर वक्त पुलिस के साथ साथ घूम रहा था पुलिस के साथ था लेकिन पुलिस उसको तलाश ही नहीं कर पा रही थी जब पुलिस को मिलता है तो ना केवल पुलिस बल्कि पूरा शहर हैरान था पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश हैरान था कि आखिरकार जो बहुत सबसे ज्यादा खास दोस्त है वह ऐसा कैसे दगा कर सकता है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version