Crime

एक मां जेल के अंदर कैद अपने बेटे से क्या कहती है?

Published

on

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
करीब 9 महीने पुरानी जून 2022 की बात है एक ऑडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होता है उसमें एक महिला है जो अपने रोते हुए गिड़गिड़ाते हुए बेटे से बात कर रही थी बेटे से कह रही थी कि जेल के अंदर बंद जो महिलाएं हैं उनके बच्चे हैं वह मुझसे बात नहीं करते पुलिस वाले हैं वह मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हैं मैं बीमार रहती हूं कोई मेरा इलाज नहीं कराता ना ही कोई डॉक्टर की व्यवस्था है बेटा मैं क्या करूं रोते रोते अपनी जिंदगी की गुहार लगा रही थी

कह रही थी बेटा ऐसा ना हो जैसे मुन्ना बजरंगी को मारा है यह लोग मुझे भी ठीक वैसे ही मार डालेंगे अभी बेटा तसल्ली दिलाता है कहता कि मां तुम परेशान मत हो यह जो ऑडियो है रिकॉर्ड हो रही है तुम्हारी मेरी बातचीत इस ऑडियो को मैं वायरल कर दूंगा एक बार वायरल हो जाएगी तो पुलिस प्रशासन तुम्हारी रक्षा करेगा तुम परेशान मत हो

मां का मन शांत नहीं हो रहा था जोर जोर से रो रही थी अपने बेटे के सामने तभी बेटा उसको तसल्ली देता है और फोन कट जाता है

ऑडियो तेजी से वायरल होता है तो पता चलता है कि यह महिला बातचीत कर रही है वो कोई और नहीं बल्कि मीनू त्यागी है मीनू त्यागी कोई और नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक बहुत बड़ा गुंडा रहा था उसकी पत्नी थी… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे विडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version