Crime

इलाहाबाद के उमेश पाल और अतीक अहमद की कहानी

Published

on

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
सड़क किनारे एक व्यक्ति पॉलिथीन लेकर खड़ा हुआ था शायद जैसे किसी का इंतजार कर रहा हो अचानक ही एक सफेद रंग की कार उसके बिल्कुल पास में आकर रुक जाती है और पीछे वाली खिड़की खुलती है एक व्यक्ति उतरता है जिसने काले रंग का कोट पहना हुआ है और हाथ में कुछ फाइल होती हैं और फोन पर बात कर रहा था अगली वाली खिड़की खुलती है उससे पुलिस वाला उतरता है और पुलिस वाला उतरने के साथ ही कुछ समझ पाता कि वह पॉलिथीन हाथ में लिया हुआ व्यक्ति पिस्टल निकालता है तुरंत गोली चला देता है गोली चलती है ठीक पीछे वाली बगल वाली दुकान होती है दुकान पर एक व्यक्ति है जिसने कैप लगाई हुई है और दुकानदार से बातचीत कर रहा था किसी सामान की बारगेनिंग यानी मोलभाव कर रहा था।

बारगेनिंग करते करते अचानक से गोली की आवाज आती है वह व्यक्ति दुकान से भागता है और उसी काले कोट वाले पर गोली चलाना शुरु कर देता है यह रोड है रोड पर बहुत सारे वाहन आ रहे हैं जा रहे हैं और देखते ही देखते रोड पर जैसे वाहन थे वहीं के वहीं रुक जाते हैं सबसे आगे होती है एक लाल रंग की मोटरसाइकिल हेलमेट पहना हुआ व्यक्ति उसको चला रहा है सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ व्यक्ति बैठा हुआ है

तुरंत जल्दी से उतरता है अपनी बाइक से उतर के उसी काले कोट वाले के पीछे दौड़ने की कोशिश कर रहा था इसी बीच में लाल रंग की बाइक के कुछ ही दूरी पर एक सफेद रंग की कार थी उस कार के अंदर से एक व्यक्ति जो ड्राइवर है उतरता है उसके बारे में एक और व्यक्ति बैठा हुआ है उसके हाथ में राइफल है… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें

Trending

Exit mobile version