एक लड़के की अचानक ही तबीयत खराब हो जाती है इतनी तबीयत खराब कि उस लड़के को तत्काल घर वाले परिवार वाले और कुछ लोग उठाकर लेकर जाते हैं वैद जी के पास और जैसे ही वैद जी के पास लेकर जाते हैं तो वैद जी देखते ही समझ जाते हैं कि शायद उसका बचना बहुत मुश्किल है हालांकि वैद जी ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की कई तरह के लेप थे जो उसको लगाए गए थे कई तरीके की जड़ी बूटियां जो उसको खिलाई गई थी लेकिन उसको होश नहीं था कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया जैसे ही वैद जी ने उसको देखा, टटोलने की कोशिश की तो कहते हैं कि वह बच नहीं पाया यह मर चुका है वैद जी को अजीब लग रहा था पूरे गांव को अजीब लग रहा था अजीब लगने वाली बात भी थी अभी 21 दिन पहले उसकी शादी हुई थी सबको चिंता सता रही थी कि अभी हाल ही में इसकी शादी हुई है इसकी पत्नी को कितना बड़ा सदमा पहुंचेगा।
वैद जी कहते हैं इसको गांव लेकर मत जाना इसको सीधा शमशान घाट लेकर जाना और उसका अंतिम संस्कार करा कर बात खत्म करना क्योंकि इसकी जो बेवा पत्नी है वह महज 14 साल की है वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी अभी तो उसकी शादी हुई है अभी तो उसके हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ है मगर असलियत कोई नहीं जानता था असलियत कुछ और थी और जब लोगों के सामने यह सच्चाई आती है तो लोग वाकई सुनकर और पढ़ कर हैरान थे कि क्या हमारे देश में ऐसी घटना भी हुई थी इसके साक्ष्य बहुत कम मिलते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अखबार ने जब इसको विस्तार से छापा तब पता चला कि हिंदुस्तान में कभी ऐसी घटना घटी थी।
आज की जो सच्ची घटना हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह सच्ची घटना का अंतिम दिन था 7 अगस्त 1951। ऑस्ट्रेलिया का एक अखबार होता है गल वन इवनिंग पोस्ट ने खबर प्रकाशित होती है भारत की लेडी ब्लू वीड। बस इस टाइटल से जो खबर प्रकाशित होती है तब लोगों के जेहन में याद ताजा होती है खासकर भारत का एक प्रदेश है पंजाब और उसी का एक शहर है बठिंडा। बात कुछ ऐसी थी एक लड़की ने अभी उसकी उम्र लगभग 20 साल के आसपास थी और वह अपने पति को कुल्हाड़ी से काट रही थी… पूरी खबर जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें