Connect with us

Crime

शादी में भेष बदलकर आए हुए थे डाकू

Published

on

औरैया, उत्तर प्रदेश
एक घर में शादी समारोह चल रहा था और उस शादी समारोह में जो भी शादी की औपचारिकताएं होती हैं उसके साथ ही मंगल गीत गाए जा रहे थे ढोलक पर एक से बढ़कर एक लोक गीत गाए जा रहे थे कभी किसी महिला का नंबर आता था नाचने के लिए तो कभी किसी लड़की का नंबर आता था इसी बीच में लगभग 12 साल की एक लड़की ढोलक की थाप पर डांस कर रही थी नाच रही थी उसके नाचने को हर आदमी नजर लगाए हुए देख रहा था अब बड़ी संख्या में लोग उसी का नृत्य देख रहे थे

पतली सी लड़की उसकी उम्र लगभग 12 साल के आसपास रही होगी कोई नहीं जानता था कि इस शादी समारोह में डाकू भेष बदल कर आए हैं कोई बराती बन कर आया है तो कोई घराती बन कर आया है उसी डाकू में से एक डाकू इस छोटी सी बच्ची को पसंद कर लेता है और वह नहीं जानती थी कि उसकी जिंदगी में एक डाकू ऐसा काल बनकर आएगा ऐसे परेशानी बन कर आएगा पूरी जिंदगी उस लड़की को ऐसे ही दिक्कत और परेशानियों से गुजरना पड़ेगा

एक लड़की थी इतनी खूबसूरत चाहे बात पढ़ने की हो चाहे बात खेलने की हो हर मामले में अव्वल रहती थी और इसी अव्वल की वजह से ही उसके साथ जो आगे होने वाला था वाकई हैरान करने वाला था परेशान करने वाला था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें