मैसूर, कर्नाटक एक आदमी होटल में खाना खा रहा था और इसी बीच में एक महिला होटल के अंदर प्रवेश कर रही थी खाना खाते हुए व्यक्ति की नजर उस महिला पर पड़ जाती है जैसे ही वह उस महिला को देखता है तुरंत ही अपना खाना छोड़ देता है खाना छोड़कर सीधा होटल मालिक के पास जाता है और जाकर कहता है कि साहब बस मेरी एक रिक्वेस्ट है मैं थोड़ी देर के लिए वेटर बनना चाहता हूं दरअसल जो महिला सामने बैठी हुई है मैं उससे खाने का आर्डर लेना चाहता हूं जैसे ही होटल मालिक को ये बात पता चली उसने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता मेरे होटल की रेपुटेशन खराब हो सकती है
उसने समझाने की कोशिश की और थोड़े ही शब्दों में उसने एक ऐसी बात बताई की होटल मालिक मना नहीं कर पाया इसी बीच में वो कहता है कि साहब हो सकता है कि आपको पुलिस भी बुलानी पड़ जाए जैसे ही होटल मालिक ने ये बात सुनी उसने कहा कोई दिक्कत नहीं कोई परेशानी नहीं तुम जाकर वहां ऑर्डर लो मैं पुलिस से बात करता हूं इसी बीच में वो व्यक्ति पुलिस से बात करता है यहां पर यह व्यक्ति जो खाना छोड़कर गया था उस महिला के सामने जाता है जाकर कहता है की मैडम ये रहा मेनू कार्ड आपको खाने में क्या-क्या चाहिए आप मुझे बता दीजिए
जैसे ही उस महिला की नजर उस व्यक्ति पर पड़ जाती है वह व्यक्ति वह महिला आपस में एक दूसरे को देख रहे थे कोई बोलने की स्थिति में नहीं था हलाकि इस व्यक्ति ने फिर से पूछा कि मैडम आपको खाने में क्या चाहिए तभी मैडम ने इधर-उधर चेहरा घुमाया अपनी नज़रें छुपाने की कोशिश की और जैसे कोई बात जैसे कुछ उसके मन में आ ही नहीं रहा था कि मैं आखिरकार इस वक्त में क्या बोलूं… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें