Connect with us

Society

दो छात्र की वजह से उदयपुर को हो गया 20 करोड़ का नुकसान

Published

on

उदयपुर, राजस्थान
कक्षा 10 में पढ़ने वाले दो छात्र जिनकी उम्र लगभग 15 साल के आसपास रही होगी एक छात्र का होमवर्क पूरा था और दूसरे का पूरा नहीं था जिसका होमवर्क पूरा नहीं था उसने दूसरे छात्र से कहा कि मुझे अपनी कॉपी दे दो मुझे होमवर्क पूरा करना है बस इसी बात को देखते हुए मना कर दिया और जैसे ही कॉपी देने से मना किया है तो दोनों के बीच में तना तनी शुरू हो जाती है तनातनी कुछ इस तरह से बढ़ती है की बात अब स्कूल से निकालकर पूरे शहर में पहुंच जाती है

शहर में जहां भी भीड़ को कुछ दुकान मिल रही थीं उन्हें बंद कर रहे थे साथ ही कुछ ऐसी गाड़ियां जो रोड के किनारे खड़ी हुई थी उसमें देख ही नहीं रहे थे इसका मालिक है कौन बस जिसको चाहा उसमें आग लगना शुरू कर देते हैं देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो जाता है जो उस शहर में आते थे घूमने के लिए वह फिलहाल के लिए रुक जाते हैं और जो मौके पर रुके हुए थे वह शहर छोड़ कर चले जाते हैं

दो छात्रों से शुरू होता है ये झगड़ा और लगभग पूरे शहर को 20 करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान हो जाता है अब चाहे दम हो एसपी हो आईजी हो डीआईजी हो या डीजीपी हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सबके सब को बस एक ही बात कहनी पड़ती है कि आप शांत हो जाओ इस मामले की उचित कार्रवाई की जा रही है और जांच कर रहे हैं जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें