Connect with us

News

इंस्टाग्राम पर बनाई गर्लफ्रेंड और वो निकली बीवी

Published

on

ग्वालियर, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की स्पेशल ब्रांच में तैनात एक पुलिस वाला अपनी पत्नी के साथ तो मारपीट करता था कभी-कभी उसे घंटों-घंटों के लिए बाथरूम के अंदर बंद कर दिया करता था लेकिन दूसरा चेहरा कुछ ऐसा होता है कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था और एक लड़की से बात किया करता था उससे अपने दिल की बातें किया करता था लड़की का नाम होता है एंजेल शर्मा एंजेल शर्मा से अपने दिल की बातें करता था उसकी दिल की बातें पूछता था और सारी बातें शेयर करता था जब वक़्त आगे बढ़ रहा था तब उसने एंजेल शर्मा से कहा कि मैं तुम्हें किस करना चाहता हूँ

उसके बाद उसकी डिमांड बढ़ जाती है वो कहता है की मैं तुम्हे हग करना चाहता हूं और भी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है तो कहता है कि मैंने एक रेस्टोरेंट का इंतजाम कर दिया है मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहता हूं इस तरह की उस पुलिस वाले ने उस एंजेल शर्मा नाम की लड़की से जब डिमांड करना शुरू किया है उधर वह अपनी पत्नी को पीटता था मारता था उसे परेशान करता था पत्नी आखिरकार घर छोड़कर चली जाती है लेकिन कुछ दिन के बाद पता चलता है कि जो एंजेल शर्मा है वही उसकी बीवी है बीवी ने दरअसल फेक आईडी बनाई थी और अपने पति को प्रेम जाल में इस तरह से फसाया की दुनिया के सामने उसकी हकीकत सामने आ सके

आखिरकार FIR दर्ज होती है मामला कोर्ट तक पहुंचता है और कोर्ट में जाने के बाद एक फैसला सुनाया जाता है दरअसल आज की कहानी जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है एक महिला है उस महिला को अपने पति पर बेइंतहा शक होता था और जब शक की उसने तस्दीक करने की कोशिश की जांच पड़ताल करने की कोशिश की तो जो मामला सामने आता है वह बड़ा हैरान करने वाला था और रोचक था… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें…