Connect with us

Crime

कब्र से खोदकर निकाली लाश फिर हुआ ये…

Published

on

मऊ, उत्तर प्रदेश
एक लड़की जब-जब सोने की कोशिश करती थी चाहे वह दिन हो या रात हो उसको एक ही सपना बार-बार दिखाई देता था दरअसल एक गर्भवती महिला होती है उसके सपने में आती थी और वह गर्भवती महिला भी बात करती थी और उसके जो पेट में पल रहा था वह बच्चा वह भी बात करता था जैसे-जैसे लड़की वो गहरी नींद में होती थी वह खुद भी बात करती थी और जो कोई उसको बात करते हुए सुनता था तो उसको आश्चर्य होता था कि आखिरकार ये लड़की क्या बातें कर रही है

उसकी अचानक से आंख खुलती थी और वो घबराने लगती थी पसीने पसीने हो जाया करती थी परिवार वाले पूछते थे कि आखिरकार ऐसा क्या तुम सपने में देखती हो जिससे तुम इतनी घबरा जाती हो परेशान हो जाती हो वह लड़की कहती है पता नहीं मुझे बुरे सपने दिखाई देते हैं ख्वाब दिखाई देते हैं मैं करूं तो क्या करूं घर वालों ने पूछने की कोशिश की लेकिन वह लड़की बात को टाल दिया करती थी और इसी तरह से करते-करते महीनो का समय बीत जाता है जब महीने बीत जाते हैं आखिरकार एक दिन ऐसी नौबत आती है

एक ऐसी बात सामने आती है कि उस लड़की ने फिर कहा कि अब जो भी सच है आखिरकार उसे बताना ही पड़ेगा कुल मिलाकर उसने अपनी मां को एक सच बताया उस सच को सुनने के बाद उसकी माँ के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है माँ सोचने पर मजबूर हो जाती है इसके बाद बात सी जी एम कोर्ट तक पहुँचती है सी जी एम साहब कहते हैं की इस लड़की ने जो कहा है इसकी बात को मानते हुए देखते हुए कब्र से लाश निकाली जाए… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें…